logo

बाल्य सेवा समर्पण ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल्य विद्या के अंतर्गत गरीब बच्चों को गांवों में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध बाल्

बाल्य सेवा समर्पण ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल्य विद्या के अंतर्गत गरीब बच्चों को गांवों में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध

बाल्य सेवा समर्पण ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल्य विद्या के अंतर्गत गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा गाँव में उपलब्ध कराई जाती है ,जिसकी शाखा तीन गाँवों में अध्ययन कार्य कराती है जहाँ 263 बच्चे, अध्ययनरत है,
ट्रस्ट के संस्थापक शुभम् तिवारी जी द्वारा बताया गया की आज बाल्य सेवा समर्पण ट्रस्ट द्वारा संचालित शाखा ग्राम-बभनियावं,लार रोड, में सभी संस्था के बच्चों के यहाँ वृक्षारोपण कार्य किया गया जहाँ 102 आँवले के पौधे,एक एक जोड़ा में 51 परिवार के यहाँ रोपित किया गया , तथा सम्पूर्ण बच्चों से शपथ पत्र के माध्यम से उन्हें पौधों का ध्यान रखने, पौधों को समय से पानी देने तथा उन पौधों की देख-भाल करेंने की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित कराई गई,
इस दौरान रजत मिश्रा,डॉ ज्ञानेन्द्र जी सत्यप्रकाश , शुभम् मिश्रा, सुनील दुबे , अर्जित,तथा समस्त गाँव के गाँववासी उपस्थित रहे ॥

35
4189 views
  
1 shares